
रायगढ़, 29 सितम्बर 2025/ स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अभियान के तहत स्वस्थ मां थीम पर आधारित वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां 40 वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें संतुलित जीवनशैली एवं खानपान की जानकारी दी गई। साथ ही बूढ़ी माई मंदिर परिसर में स्वास्थ्य नवरात्रि महोत्सव के तहत 84 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, सिकलिंग आदि की जांच कर आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत ने बताया कि शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वस्थ मां दिवस मनाया गया, जहां पंजीकृत बच्चों के दादा-दादी का स्वास्थ्य परीक्षण चिरायु दल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्हें भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। एक विशेष पहल के तहत फटहामुड़ा स्थित आशा प्रशात्मक देखभाल गृह में वयोवृद्ध देखभाल शिविर आयोजित किया गया। यहां वरिष्ठ नागरिकों को योगाभ्यास, तनाव प्रबंधन और संतुलन व्यायाम करवाए गए। उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई और वयोवृद्ध कार्ड भी बनाए गए।