
लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही सपा की सरकार आएगी, वैसे ही आजम खान पर लगे सभी मामलों को खत्म कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजम खान का कद पार्टी में बहुत बड़ा है. आजम खान की रिहाई पर प्रक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम सबके लिए बहुत खुशी का दिन है कि आजम साहब जेल से बाहर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही आजम खान के सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे. आजम खान पर दर्ज किए गए सारे मुकदमे वापस लेंगे.
अखिलेश यादव ने किया बड़ा वादा
वहीं आजम खान के बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के अटकलों के सवाल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान साहब पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं पार्टी के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं. बता दें कि साल 2023 में अक्टूबर के महीने में आजम खान जेल गए थे और अब करीब दो साल बाद रिहा हुए हैं. आजम खान की रिहाई पर सीतापुर जेल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी.
वहीं आजम खान के बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के अटकलों के सवाल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान साहब पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं पार्टी के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं. बता दें कि साल 2023 में अक्टूबर के महीने में आजम खान जेल गए थे और अब करीब दो साल बाद रिहा हुए हैं. आजम खान की रिहाई पर सीतापुर जेल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी.
काला चश्मा पहने हुए बाहर निकले आजम
सीतापुर जिला कारागार के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सपा नेता आज़म खान की कारागार से रिहाई हो गई. आजम खान काला चश्मा पहने हुए कार की अगली सीट पर बैठकर जेल से बाहर आए. मीडिया ने आज़म खान का बयान लेने की बहुत कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने वाहन को चारों ओर से घेर लिया, इसलिए आज़म खान की कोई भी बात सुनने को नहीं मिली.
सीतापुर जिला कारागार के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सपा नेता आज़म खान की कारागार से रिहाई हो गई. आजम खान काला चश्मा पहने हुए कार की अगली सीट पर बैठकर जेल से बाहर आए. मीडिया ने आज़म खान का बयान लेने की बहुत कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने वाहन को चारों ओर से घेर लिया, इसलिए आज़म खान की कोई भी बात सुनने को नहीं मिली.
देर से शुरू हुई रिहाई की प्रक्रिया
इसके पहले आज़म खान की मंगलवार सुबह होने वाली रिहाई लंबित अदालती कार्यवाही के कारण देर से हुई. पार्टी समर्थकों के साथ आजम के बड़े बेटे अदीब सुबह से ही सीतापुर जिला कारागार के बाहर उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे। सपा सांसद रुचि वीरा भी पार्टी नेता का स्वागत करने के लिए आई थीं. अदीब ने पत्रकारों को बताया, “आजम खान आज के नायक हैं. मैं सभी समर्थकों के साथ उनका स्वागत करने आया हूं.”
इसके पहले आज़म खान की मंगलवार सुबह होने वाली रिहाई लंबित अदालती कार्यवाही के कारण देर से हुई. पार्टी समर्थकों के साथ आजम के बड़े बेटे अदीब सुबह से ही सीतापुर जिला कारागार के बाहर उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे। सपा सांसद रुचि वीरा भी पार्टी नेता का स्वागत करने के लिए आई थीं. अदीब ने पत्रकारों को बताया, “आजम खान आज के नायक हैं. मैं सभी समर्थकों के साथ उनका स्वागत करने आया हूं.”