
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि दोनों का तलाक हो सकता है, हालांकि हर बार कपल ने इन्हें खारिज कर दिया। अब सुनीता आहूजा ने खुलासा किया है कि वह पति गोविंदा के साथ नहीं रहतीं। साथ ही उन्होंने गोविंदा और एक मराठी एक्ट्रेस के बीच अफेयर की चल रही खबरों पर भी रिएक्शन दिया है।
दरअसल, सुनीता ने नया व्लॉग शेयर किया है। इसमें उनके साथ संभावना सेठ भी नजर आ रही है। इसी व्लॉग में सुनीता कहती हैं, समस्या ये है कि गोविंदा के परिवार में कुछ ऐसे लोग हैं जो हमें एक साथ नहीं देखना चाहते। वो सोचते हैं कि हमारी फैमिली इतनी खुश क्यों है, शायद इसलिए क्योंकि उनके अपने बीवी-बच्चे अब इस दुनिया में नहीं हैं। गोविंदा अच्छे लोगों के साथ उठते-बैठते नहीं हैं। मैं हमेशा कहती हूं, अगर आप गलत लोगों के साथ रहेंगे तो आप भी वैसे ही बन जाएंगे। आज मेरे पास कोई फ्रेंड सर्कल नहीं है मेरे बच्चे ही मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं।

मैं और चीची (गोविंदा) पिछले 15 सालों से आमने-सामने वाले घरों में रह रहे हैं, लेकिन उनका आना-जाना लगा रहता है। जो आदमी एक अच्छी औरत को दुख देगा, वह कभी सुखी नहीं रहेगा, हमेशा बेचैन रहेगा। मैंने बचपन से लेकर अपनी पूरी जिंदगी उन्हें दे दी है और आज भी मैं उनसे उतना ही प्यार करती हूं। हां, नाराजगी 100% है, क्योंकि मैं भी सब कुछ सुन ही रही हूं। लेकिन मैं बहुत मजबूत हूं, क्योंकि मेरे पास मेरे बच्चे हैं।
गोविंदा और मराठी एक्ट्रेस के अफेयर की खबरों पर सुनीता आहूजा ने कहा, क्या होता है न आज कल लड़कियां आती है स्ट्रगल करने के लिए। इनको शुगर डैडी की आदत पड़ गई है। कोई न कोई लड़कियां सोचती हैं कि हमारा घर चल जाएगा, पॉकेट मनी मिल जाएगी। जब तक मैं न पकड़ लूं लेकिन अगर पकड़ लिया तो फिर वो है न सनी देओल का हाथ है मेरा 5 किला का।

कैसे शुरू हुईं थी तलाक की खबरें
सुनीता आहूजा ने कुछ समय हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा पिछले 12 सालों से अलग रह रहे हैं। वहीं दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अपना जन्मदिन अकेले शराब पीकर मनाती हैं। सुनीता के ये बयान वायरल हो गए और तलाक की खबरें सुर्खियों में आ गईं। इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 38 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं।