
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की। 75 लाख महिलाओं के खातों में प्रधानमंत्री ने 10-10 हजार की राशि ट्रांसफर की।
भोजपुर की रीता देवी की बातें सुनकर प्रधानमंत्री मुस्कुरा दिए। उन्होंने कहा, आप कितनी जल्दी-जल्दी बोलती हैं। आपने तो इतनी सारी योजनाएं गिनवा दीं। PM ने हाथ जोड़कर रीता देवी का अभिवादन किया।
गयाजी के नूर जहां खातून की बातें सुनकर PM ने कहा, आपने बढ़िया तरीके से बताता। मेरा एक काम करेंगी। आप हफ्ते में 50 दीदी को इकट्ठा कर के अपनी बातों को समझाइए। उन लोगों को इससे प्रेरणा मिलेगी।
नीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार में पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। 24 नवंबर 2005 से जब से NDA की सरकार बनी हम काम में लगे हैं। अब बिहार में कानून का राज है। हमने शुरू से महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया।’
नीतीश ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये तो हट गया था 7 साल के बाद तो पत्नी को बना दिया सीएम। इससे पहले कोई ऐसा किया था। वो केवल अपने परिवार को देखते हैं। हमलोग जनता के लिए काम करते हैं। हमने बिहार के विकास के लिए काम किया है।’
1.11 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने किया आवेदन
ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार, इस योजना के लिए अब तक 1.11 करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया है। इनमें सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों से एक करोड़ सात लाख ‘जीविका दीदियों’ ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।
इसके अलावा 1 लाख 40 हजार महिलाओं ने नए समूह से जुड़ने की इच्छा जताई है। शहरी इलाकों में काम कर रहीं 4 लाख 66 हजार से अधिक महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।